दिल का दौर

सुबह की वो हल्की हल्की धूप और चारो तरफ सन्नाटे के बीच राहुल की आवाज़ कानों को परेशान करने वाली थी । अरे भैया उठो और कुछ खा कर दवा खा लो वरना और बीमार पड़ जाओगे । 

मैंने अचानक दिल को कुछ और ही हरकत करते पाया और उठ खड़ा हुआ । राहुल बोला अचानक कहां चल दिए , मै भी चलू क्या । मैंने कहा अगर काम पर असर ना पड़े तो चलो सोच रहा हूं कोविड का टेस्ट करवा लू वरना ब्लैक कोबरा ( काली जुबान वाला वो प्रजाति को महज कद काठी से ही छोटा दिखता है ) मेरे मरने की कामना ऐसे ही करते रहेगा और हर किसी को बोलेगा आ कर मिल लो पता नहीं कब निकल ले ये भाई साहब । राहुल मुस्कुराते हुए बोला आप भी क्या बात करते हो इतनी जल्दी नहीं जाने वाले आप , और हां कैब करो जल्दी मुझे आकर बहुत काम करना है ।

हस्ते खेलते मै राहुल और दुनिया से बेखबर मेरा दिल किसी तरह अस्पताल पहुंच गए । वो अस्पताल जो मुझे और मेरे दिल दोनों को बीमार बहुत बीमार करने वाला था या यूं कहे वो ब्लैक कोबरा की कहीं हर बात तो सच साबित करने वाला था लेकिन इस तरह के किसी भी हमले से अब तक हम सब बिल्कुल बेखबर और बेखौफ थे । 

कोवीड से पहले ईसीजी कराने का वो फैसला कितना भयानक रूप ले सकता था इसका पता अब हमे चलने वाला था । एक छोटे से इंतज़ार के बाद मै ईसीजी मशीन से दिल की हरकत को पकड़ने के लिए क्या लेटा मुझे उसके बाद उठने की इजाज़त नहीं थी । 

अचानक से अब तक खामोश पड़े दिल आस पास के लोग और राहुल सब ने हलचल बड़ा दिया और मै ये सब देख कर हैरान था आखिर ये क्या हो रहा है और क्यों हो रहा है । विल चेयर पर मुझे बैठा कर एक डाक्टर के पास ले जाया गया जो मेरे दिल जीतने ही बीमार और बेखबर मालूम पड़ रहे थे । 
बतौर मुर्गा एक बात तो समझ आ चुका था की दिल बेचारा फस चुका है और यहां से बच पाना शायद मुमकिन नहीं फिर भी इस कमजोर दिल ने हिम्मत दिखाते हुए डाक्टर की उस टारगेट वाली थेयोरी को फेल करने के लिए विल चेयर से उठ खड़ा हुआ और फौरन बिल देकर मै वील चेयर से उठ खड़ा हुआ और राहुल के साथ किसी तरह से अपने दिल को बचाते हुए अस्पताल से बाहर आ गया । 

लेकिन इन सब के बीच एक बात जो मेरे दिल में घर कर गई थी वो थी डाक्टर की हार्ट अटैक वाली वो बात सो इस मासूम से खेलने वाले उम्र में चुभने लगी थी और इतना चुभने लगी थी की अब सब खत्म होने वाला है ऐसा एहसास मन को विचलित करने लगा था और मैं खुद पर से काबू खोने लगा था कि तभी अचानक दिल को एक ऐसा ख्याल आया जिसने सब कुछ बदल कर रख दिया । 


मेरा फोन बजता है ... और ... ।।

Comments